kitchen Tips: किचन में मौजूद विनेगर का इन कामों में करें इस्तेमाल

Bimla Kumari

अगर आप पनीर को बाहर छोड़ देती हैं, तो यह खराब हो सकता है, वहीं फ्रिज में बहुत सख्त हो जाता है. इससे बचने के लिए एक सूती कपड़े को विनेगर में डुबोएं. फिर पनीर को गीले कपड़े में लपेटकर प्लास्टिक की थैली में फ्रिज में रखें.

Use of Vinegar in Paneer | unsplash

विनेगर में भीगी हुई पत्तेदार सब्जियां लंबे समय तक तरोताजा रहती हैं.

Using vinegar to clean vegetables | unsplash

स्टील के बर्तन, चॉपिंग बोर्ड और कांच की सतहों से लेकर किचन कैबिनेट तक, विनेगर का यूज किसी भी चीज को साफ करने के लिए कर सकती हैं.

Using vinegar to clean dishes | unsplash

माइक्रोवेव के अंदर जमी मैल व तेल को साफ करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें.

Using vinegar to clean the microwave | unsplash

विनेगर में प्याज को डुबोकर रखें तो, फिर इस सलाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Use of Vinegar in Onions | unsplash

आचार में विनेगर डालें तो ये आचार खट्टा और लंबे समय तक टीक सकता है.

use of vinegar in pickles | unsplash