Kisan Vikas Patra: लखपति बनने का मिल रहा है मौका, यहां करें Investment, 10 साल बाद डबल होगी रकम

Prabhat khabar Digital

अगर आप अपना पैसा किसी सरकारी और सुरक्षित स्कीम में लगाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (POst Office scheme) की किसान विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं.

| instagram

किसान विकास पत्र स्कीम अपने कस्टमर्स को इस स्कीम के तहत 10 साल और 4 महीने (124 महीने) में जमा की गई रकम को दोगुनी करने पर दावा करता है.

| instagram

किसान विकास पत्र पर पर आपको 6.9 परसेंट का सालाना कंपाउंड ब्याज मिलता है. किसान विकास पत्र (KVP) में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश होता है. 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदा जा सकता है.

| instagram

किसान विकास पत्र (KVP) के तहत निवेशक को न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना चाहिए. निवेशक इसमें 100 रुपए के मल्टीपल में कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं.

| instagram

इसके तहत कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है वो अपना अकाउंट इसमें खुलवा सकते हैं. हालांकि, अकाउंट खुलवाने की कोई भी ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

| instagram

किसान विकास पत्र के तहत निवेशक सिंगल अकाउंट के साथ-साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इसमें निवेश करने की न्यूनतम आयु 18 साल है

| instagram

किसान विकास पत्र में एक बार निवेश करने के बाद आप ढाई साल तक इस स्कीम से अपना पैसा नहीं निकाल सकते. अगर आपको पैसा निकालना है तो आपको 2.5 साल यानी 30 महीने का इंतजार करना होगा. हालांकि इसके बाद आप अपने निवेश की निकासी कर सकते हैं

| instagram