भारत की सुपर रिच लेडी में किरण मजूमदार शॉ टॉप पर, इन 10 महिलाओं ने भी कमाये अरबों डॉलर

Prabhat Khabar Digital Desk

नई दिल्ली : भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पूरी दुनिया में भारत अब तीसरा सबसे अधिक अरबपतियों वाला देश बन गया है. यहां पर इनकी संख्या अब 177 तक पहुंच गई है. इन सुपर रिच लोगों में से 40 व्यक्तियों का नाम हुरुन ग्लेबल रिच की अरबपतियों वाली लिस्ट में शामिल किया गया है. भारत के सुपर रिच लोगों में कई महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अरबों डॉलर कमाएं हैं. इनमें किरण मजूमदार शॉ टॉप पर हैं. आइए जानते हैं उन टॉप 10 महिला उद्यमियों के नाम, जिनके पास अरबों की दौलत है.

| फोटो : ट्विटर.

| फोटो : ट्विटर.

भारत की दूसरी सबसे अमीर महिलाओं की सूची में गोदरेज इंडस्ट्रीज की स्मिता वी कृष्णा का नाम शामिल है. स्मिता वी कृष्णा गोदरेज इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में शामिल हैं. इस समय कृष्णा के पास कुल संपत्ति करीब 4.7 बिलियन डॉलर है. हालांकि, वर्ष 2018 में देश की अमीर महिलाओं की सूची में स्मिता वी कृष्णा टॉप पर बनी हुई थीं.

| फोटो : ट्विटर.

मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी ल्यूपिन की चेयरपर्सन मंजू देशबंधु गुप्ता अमीर महिलाओं की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. मंजू देशबंधु गुप्ता ल्यूपिन के संस्थापक और देश के स्वतंत्रता सेनानी तथा बड़े उद्योगपति देशबंधु गुप्ता की पत्नी हैं. इनके पास 3.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

| फोटो : ट्विटर.

मल्टी नेशनल फार्मा कंपनी यूएसवी की चेयरपर्सन और लेखिका लीना गांधी तिवारी भारत की अमीर महिलाओं की सूची में चौथे नंबर पर हैं. वर्ष 1961 में उनके दादा विट्ठल बालकृष्ण गांधी ने मुंबई में यूएसवी की स्थापना की थी. लीना गांधी तिवारी के पास 2.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

| फोटो : ट्विटर.

चेन्नई स्थित भारत की सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार जोहो कॉरपोरेशन में ज्यादातर शेयरों की मालकिन राधा वेम्बु अमीर महिलाओं की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उनके पास कुल 1.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. इसके साथ ही, इन अमीर महिलाओं की सूची में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज की जी अनुराधा 1.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं.

| फोटो : ट्विटर.

इसी प्रकार, हुरुन ग्लोबल रिच की सूची में जेके सीमेंट की कविता यदुपति सिंघानिया सातवें स्थान पर हैं. उनके पास कुल 1.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. जबकि, इस सूची में आठवें स्थान पर थेरमैक्स लिमिटेड की निदेशक अनु आगा हैं. उनके पास 1.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. सूची में हीरो फिनकॉर्प की एमडी रेणु मुंजाल 1.1 बिलियन डॉलर के साथ नौवें स्थान पर हैं, जबकि 1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक 10वें स्थान पर हैं.

| फोटो : ट्विटर.