बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा और टेनिस स्टार लिएंडर पेस की गोवा से तसवीर वायरल होने के बाद सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.
Kim Sharma and Leander Paes | instagram
अब उन्होंने लिएंडर पेस के साथ अपनी एक रोमांटिक तसवीर शेयर की है जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक है.
Kim Sharma and Leander Paes | instagram
किम ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं लिएंडर ब्लू कलर के कैजुअल आउटफिट में हैं. लिएंडर तसवीरों में किम को निहारते दिख रहे हैं.
Kim Sharma and Leander Paes | instagram
हाल ही में दोनों को एक कॉफी शॉप के बाहर देखा गया था. तब कहा गया कि यह कपल कॉफी डेट पर बाहर गया था. दोनों बेहद शानदार लग रहे हैं.
Kim Sharma and Leander Paes | instagram
पिछले दिनों ही दोनों को मॉर्निंग वॉक पर देखा गया था. दोनों की तसवीरों पर फैंस ने जमकर कमेंट किया था. फैंस कह रहे हैं डेटिंग कर रहे हैं तो कंफर्म कर दो.
Kim Sharma and Leander Paes | instagram
पिछले कुछ महीने से किम शर्मा और लिएंडर एक दूसरे के साथ वक्त गुजार रहे हैं. भले ही मीडिया के सामने दोनों रिलेशनशिप पर बोलने से बचते हैं, लेकिन उनकी तसवीरों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
Kim Sharma and Leander Paes | instagram
किम शर्मा को उनकी फिल्म 'मोहब्बतें' के लिए जाना जाता है. वहीं लिएंडर पेस से पहले उनका नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ जुड़ा था.
Kim Sharma and Leander Paes | instagram