फिल्म 'शेरशाह' में कियारा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है, सबसे ज्यादा इस फिल्म में कियारा आडवाणी के सादगी भरे लुक को पसंद किया जा रहा है.
आपको बता दें कियारा आडवाणी की सुंदर, ग्लोइंग, मुलायम स्किन के पीछे का राज कोई महंगा ब्यूटी प्रॉडक्ट नहीं बल्कि घरेलू नुस्खा हैं
कियारा अपनी स्किन के लिए किसी कैमिकल से भरी चीजों की लगाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है
कियारा आडवाणी खाने पीने के मामले में भी काफी ध्यान रखती हैं. सुबह उठकर वो गर्म पानी में नींबू का रस पीती हैं, जो उनके शरीर के सारे टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है.
आपको बता दें कियारा जेल बेस्ड फेसवॉश का यूज करती हैं, जो उनके स्किन पर जेंटिल रहता है
कियारा कहती हैं कि हेवी मेकअप वे सिर्फ तभी कैरी करती हैं, जब यह शूट या किसी खास इवेंट की मांग हो
कियारा अपने दादी मां द्वारा बताए गए होम मेड फेस मास्क का उपयोग करती हैं. इस मास्क लिए ये शहद, बेसन, क्रीम, दूध और नींबू का उपयोग करती हैं. ये सभी चीजें पूरी तरह प्राकृतिक होती हैं और इनके उपयोग से त्वचा को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचता है.