कियारा आडवाणी इस समय अपनी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस इंज्वॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस को हॉरर कॉमेडी फिल्म में उनके परफॉरमेंस के लिए प्रशंसा मिल रही है, जो 2007 की ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया की अगली कड़ी है.
कियारा आडवाणी | instagram
कियारा ने फैशन डिजाइनर गौर विव देसाई के आउटफिट के लिए चुना. अपने लेटेस्ट फोटोशूट में वो एक पेस्टल ब्लू को-ऑर्ड सेट में नजर आईं. जिसमें वो परफेक्ट नजर आ रही हैं. उनकी तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
कियारा आडवाणी | instagram
अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने व्हाइट हूप इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया और बालों को पोनीटेल लुक दिया. उन्होंने कैमरे को देखकर एक से बढ़कर एक जबरदस्त पोज दिये.
कियारा आडवाणी | instagram
कियारा की फैशन डायरियां लाजवाब हैं. एक दिन पहले कियारा ने व्हाइट साड़ी में एथनिक फैशन गोल्स दिये. कियारा ने एक सफेद जॉर्जेट साड़ी को सिल्वर बीड डिटेल्स के साथ एक व्हाइट कोर्सेट ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया. यह उनका आउटडोर फोटोशूट था.
कियारा आडवाणीi in saree | instagram
कियारा ने इस ट्रेडिशनल लुक के साथ हैवी ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने बालों को ओपन हेयर लुक दिया. उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप हमारे दिलों पर राज करती हैं.
Kiara Advani | instagram
र्कफ्रंट की बात करें तो, कियारा आडवाणी वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली के साथ अपनी अगली रिलीज़ 'जुग जुग जीयो' के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्देशित है.
कियारा आडवाणी | instagram
फिल्म 24 जून 2022 को रिलीज होने वाली है. उनके आनेवाले प्रोजेक्ट्स में राम चरण के साथ 'आरसी -15' और विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' शामिल हैं. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कियारा आडवाणी | instagram