भोजपुरी इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव अक्सर अपनी फिल्मों और गानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रही हैं. लेकिन वो पर्सनल लाईफ को पर्सनल ही रखना पसंद करते हैं.
खेसारी लाल यादव ने साल 2006 में चंदा देवी ( Chanda Devi ) के साथ शादी की थी. वो काफी लंबे समय तक अपनी पत्नी संग दिल्ली में रहे थे.
खेसारी लाल ने राइजिंग भोजपुरी नामक एक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘शादी के वक्त मुझे लगता है कि मैं उस वक्त 18-19 साल का था. शादी के बाद मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई.‘
खेसारी लाल बताते हैं कि शादी के एक साल बाद उनकी पत्नी भी उन्हें लिट्टी चोखा बेचने में मदद करने लगीं. मैं, मेरे पिताजी और मेरी पत्नी तीनों ही लिट्टी चोखा बेचते थे.
खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वो कभी कभी वो खेसारी लाल के साथ स्पॉट की जाती हैं.
खबरों के अनुसार खेसारी लाल यादव की पत्नी हाउसवाइफ हैं. खेसारी लाल के दो बच्चे हैं जिनके नाम कृति यादव और ऋषभ यादव है.
खेसारी लाल ने साल 2012 में 'साजन चले ससुराल' फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में अभिनेता के रूप में डेब्यू किया था. इससे पहले खेसारी सिंगर के रूप में उभर चुके थे.