रोहित शेट्टी संग कैसा है निमृत कौर अहलूवालिया का रिश्ता

Author: Ashish Lata

2/ September/2024

बिग बॉस 16 के बाद निमृत कौर अहलूवालिया काफी पॉपुलर हुई.

अब एक्ट्रेस स्टंट बेस्ड रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रही हैं.

निमृत कौर अहलूवालिया ने अब रोहित शेट्टी संग अपने रिश्ते पर बात की है.

निमृत ने कहा, "रोहित सर अब तक के सबसे अच्छे गुरु हैं. 

एक्ट्रेस ने आग कहा, सेट पर पर जिस तरह से सब कुछ हैंडल करते है, उसे देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा है.

उन्होंने कहा, शो की शुरुआत में उन्होंने मेरी तारीफ की थी और मुझे काफी अच्छा लगा था.

उन्होंने मुझसे कहा, जीवन में , हम कुछ जीतते हैं और कुछ हारते हैं, ईमानदारी और इरादा ही मायने रखता है. 

निमृत ने हाल ही में वेट लॉस किया है और अब वह काफी खूबसूरत लगती हैं.