जन्नत जुबैर ने दिखाई कातिलाना अदाएं, ब्लैक आउटफिट में यूं दिए पोज

Divya Keshri

logo_app

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने लेटेस्ट तसवीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. जन्नत ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही है. ऑफ शोल्डर ड्रेस में वो काफी ग्रॉजियर्स लग रही है.

Jannat Zubair | instagram

logo_app

जन्नत जुबैर ने इस लुक के साथ ब्लैक पर्स कैरी किया है. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगाया हुआ है. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Jannat Zubair | instagram

logo_app

जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 45 मिलियन लोग फॉलो करते है. अब तक उन्होंने 1700 से ज्यादा पोस्ट किए है.

Jannat Zubair | instagram

जन्नत जुबैर ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ तसवीरें पोस्ट की थी. इसमें दोनों साथ में काफी हैप्पी दिख रहे है.

Jannat Zubair | instagram

जन्नत कुछ समय पहले रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आई थी. बात दें कि वो टिक टॉक स्टार भी रह चुकी है. वो 8 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही है. एक्ट्रेस ने दिल मिल गए से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.

Jannat Zubair | instagram

रानी मुखर्जी के साथ जन्नत जुबैर ने बॉलीवुड फिल्म हिचकी में भी अभिनय किया था. जन्नत का नाम फैसल शेख के साथ जुड़ता आया है. हालांकि एक्ट्रेस ने उन्हें सिर्फ अपना दोस्त बताया था.

Jannat Zubair | instagram