गर्मी में फेस पर लगाएं केसर, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

30th April, 2024

केसर सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है.

चलिए जानते हैं गर्मी में स्किन पर केसर लगाने के फायदे...

केसर में पाए जाने वाले पोषक तत्व

केसर में एंटीऑक्सीडें, एंटीइंफ्लेमेटरी, मैंगनीज, फाइबर, विटामिन-सी, पोटेशियम, प्रोटीन, आयरन और विटामिन-ए जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं.

स्किन पर केसर लगाने के फायदे

गर्मी में अगर आप स्किन पर केसर लगाते हैं इससे आपकी त्वचा यूवी रेज के प्रभाव से सुरक्षित रहेगी.

मुंहासा करें दूर

गर्मी में पसीने के कारण मुंहासों की समस्या होने लगती है. ऐसे में अगर आप केसर अपने स्किन पर लगाते हैं तो इससे मुंहासा नहीं होगा.

टैनिंग करें खत्म

गर्मी के द‍िनों में टैनिंग की समस्या से बचना है तो केसर लगाएं. इससे टैनिंग दूर किया जा सकता है.

 सनबर्न से बताएं

गर्मी में अगर आप केसर अपने फेस पर लगाते हैं तो इससे आप सनबर्न की समस्‍या से बच सकते हैं.