सोनी टीवी पर आज से कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की शुरूआत हो गई है
कौन बनेगा करोड़पति 13 के पहले एपिसोड में हॉटसीट पर रांची के ज्ञान राज पहुंचे हैं
ज्ञान राज ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई रांची के जेवियर कालेज से की है. वे 12वीं कक्षा में स्टेट टापर थे,ज्ञान राज ने बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की. उनको इसरो और रक्षा विभाग से भी नौकरी के लिए आफर मिला था
ज्ञान ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद उन्हें इसरो जाने का मौका मिला था, पर उन्होंने रांची के इटकी में ही बच्चों को शिक्षा देने को सोचा
ज्ञान राज ने पहले पडाव पार करने के लिए ज्ञान राज ने लिए दो लाइव लाइन, सवाल था किस देवता को नंदीश्वर और चंद्रनाथ के नाम से भी जाना जाता है, ज्सका सही जवाब है भगवान शिव
दूसरे पड़ाव के लिए ज्ञान राज ने लिया तीसरी लाइफलाइन, जीते 3 लाख 20 हजार, सवाल था 2021 में राजपथ पर भारत पर भारत भारत के गणतंत्र दिवस परेड में किस दूसरे देश के सशस्त्र बलों के दल ने भाग लिया था, इसका सही उत्तर है बांग्लादेश
अंतिम लाइफलाइन लेकर ज्ञान राज ने जीते 6 लाख 40 हजार रुपये, गणितज्ञ जी एच हार्डी जब एस रामानुजन से मिलने गए थे तब उन्होंने किस नंबर की टैक्सी कैब ली थी, जिसे अब हार्डी-रामानुजन नंबर कहा जाता है, इसका उत्तर है 1729
रांची के ज्ञान राज ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपये, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल आत्मकथात्मक पुस्तक बाबरनामा किस भाषा में लिखी गई थी का गलत जवाब देकर ज्ञान 3 लाख 20 हजार रुपये पर आ गए.