केबीसी 13 का शानदार आगाज को चुका है, और दूसरे हफ्ते की शुरूआत में ही इस सीजन की पहली कोड़पति मिल गईं हैं
आगरा की हिमानी बुंदेला ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए 1 करोड़ अपने नाम कर दिए
कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने वाली हिमानी बुंदेला पहली दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हैं. उनके लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की जगह आए हुए तीन सवालों का सही जवाब देने वाले राउंड में कुछ बदलाव किए गए थे.
केबीसी 13 हिमानी बुंदेला (KBC 13 Fame Himani Bundela) ने अपनी आंखों की रोशनी खोने के बाद भी अपनी जिद्द और परिवार के सपोर्ट के साथ बड़े आत्मविश्वास के साथ आगे का सफर तय किया.
शो की पहली विजेता बनी हिमानी एक जिंदादिल और काफी बिंदास लड़की हैं. आगरा के गुरु गोविंद नगर की रहने वालीं हिमानी बुंदेला पेशे से टीचर है और वह बच्चों को पढ़ाने के साथ ही अपने स्कूल मे दिव्यांग बच्चों के लिए मैं अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाती है.
7 करोड़ के लिए हिमानी को पूछा गया कि डॉ बी आर आंबेडकर द्वारा लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत हुए थीसिस का शीर्षक क्या था जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी ? 1.द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया 2.द प्रॉब्लम ऑफ रूपी 3. नेशनल डिविडेंट ऑफ इंडिया 4. द लॉ ऑफ लॉयर इस सवाल का सही जवाब था ‘द प्रॉब्लम ऑफ रूपी'
लेकिन हिमानी ने गेम क्विट करने के बाद नेशनल डिविडेंट ऑफ इंडिया पर तुक्का लगाया जो कि गलत है. इस तरह से वे 1 करोड़ हारने से बाल-बाल बच गईं.