Katrina Kaif रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Vicky Kaushal के साथ हाथों में हाथ डाले आईं नजर, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड के गलियारों में पिछले कई दिनों से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर की चर्चा थी. इसी बीच कटरीना विक्की के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं.

Katrina Kaif with Rumored boyfriend Vicky Kaushal | instagram

दरअसल कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ उनकी फिल्म सरदार उधम की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं है. इस दौरान विक्की ने मीडिया के सामने पोज भी दिए.

Katrina Kaif with Rumored boyfriend Vicky Kaushal | instagram

इस दौरान विक्की और कैटरीना ट्विनंग करते हुए नजर आए. दोनों ने एक जैसे ही कपड़े पहन रखे थे.

Katrina Kaif with Rumored boyfriend Vicky Kaushal | instagram

तस्वीरों में विक्की और कैटरीना ने व्हाइट टी-शर्ट पहन रखे हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीकें से वायरल हो रही है.

Katrina Kaif with Rumored boyfriend Vicky Kaushal | instagram

इस दौरान दोनों काफी कुल लग रहे थे. वहीं कटरीना कैर में बैठी हुई स्पॉट हुईं.

Katrina Kaif with Rumored boyfriend Vicky Kaushal | instagram

आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की के अफेयर की चर्चा जोरो पर है. कुछ दिनों पहले दोनों के रोके की भी खबरें वायरल हुई ती. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई.

Katrina Kaif with Rumored boyfriend Vicky Kaushal | instagram

दोनों के फैंस इन्हें साथ देखकर काफी खुश होते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की सरदार उधम में दिखाई देंगे. वहीं कैट फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी.

Katrina Kaif with Rumored boyfriend Vicky Kaushal | instagram