कश्मीर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए आज से खुल गया.
| फोटो - पीएम मोदी ट्वीटर
इस गार्डन का नाम इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन है, जिसका पहले नाम सिराज बाग था.
| फोटो - पीएम मोदी ट्वीटर
पीएम मोदी ने बुधवार को लोगों से ट्यूलिप गार्डन घूमने और जम्मू-कश्मीर के लोगों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का आनंद लेने का आग्रह किया.
| फोटो - पीएम मोदी ट्वीटर
इस ट्यूलिप गार्डन में 64 से अधिक किस्मों के 15 लाख से अधिक फूल दिखायी देंगे.
| फोटो - पीएम मोदी ट्वीटर
इसे गार्डन को 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था. ट्यूलिप गार्डन जबरवन पर्वत शृंखला की तलहटी में स्थित है.
| फोटो - पीएम मोदी ट्वीटर
यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है, जो लगभग 30 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
| फोटो - पीएम मोदी ट्वीटर
कश्मीर में नये पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही इस गार्डन को आम लोगों के लिए खोला जा रहा है.
| फोटो - पीएम मोदी ट्वीटर