Kash Flower Season Begin: हर तरफ लगने लगे कास फूल, अगर झारखंड आएं तो यहां भी करवा सकते है फोटो शूट

Shaurya Punj

अगर आपको फोटोशूट करवाने का शौक है तो ये सीजन में आप बेहतरीन फोटो ले सकते हैं, सेल्फी खींच सकते हैं. इन दिनों झारखंड में कास नामक घास में फूल आने लगे हैं. अगर आपका प्लान झारखंड घूमनें का है, तो यहां भी आप फोटोशूट करवा सकते हैं.

Kash Flower Photos, Kash Flower season begin | Prabhat Khabar Graphics

कास फूल प्राचीन काल से चली आ रही मान्यताओं के अनुसार वर्षा के बूढ़े होने अर्थात कम होने के संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं.

Kash Flower Photos, Kash Flower season begin | Prabhat Khabar Graphics

वर्षा ऋतु के समापन एवं शरद ऋतु के आगमन के दौरान ऊंचे पहाड़ी इलाकों, खेतों की मेढ़ों व नदियों के तट पर काश के फूल लहराते नजर आते हैं.

Kash Flower Photos, Kash Flower season begin | Prabhat Khabar Graphics

कास फूल नदी किनारे जलीय भूमि, बलूई सूखे इलाकों, पहाड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्र में टीले रूपी हर स्थानों पर देखे जा सकते हैं. लेकिन नदी के तटीय इलाकों में काश फूल ज्यादा उगते हैं.

Kash Flower Photos, Kash Flower season begin | Prabhat Khabar Graphics

आपको बता दें कास फूल एक तरह की घास की प्रजाति है.

Kash Flower Photos, Kash Flower season begin | Prabhat Khabar Graphics

बड़ी संख्या में लोग इन कास के फूलों के साथ फोटो सेशन भी कर रहे हैं. अमूमन देखा जाता है कि कास के ये फूल सितंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर अक्टूबर के पहले सप्ताह में उगते हैं.

Kash Flower Photos, Kash Flower season begin | Prabhat Khabar Graphics

शारदीय उत्सव के शुरू होने से पहले ही कांस के फूल लोगों को खूब रिझाते हैं. दुर्गापूजा में कास के फूलों का विशेष महत्व है. माना जाता है कि कास के फूलों से शुद्धता आती है.

Kash Flower Photos, Kash Flower season begin | Prabhat Khabar Graphics

बंगाल के दुर्गापूजा में काश के फूल को खास महत्व दिया जाता है. यहां दुर्गापूजा से संबंधित कोई भी रचनाएं, पुस्तिकाएं या विज्ञापन ही क्यों न हो, इसमें माता की तस्वीर के साथ काशफूल और ढाकी अवश्य होती है.

Kash Flower Photos, Kash Flower season begin | Prabhat Khabar Graphics