टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस सूट-सलवार में तो वो हसीन लगती ही हैं पर उनका साड़ी पहनने का अंदाज़ बेहद स्टाइलिश है
एरिका फर्नांडिस भले ही साड़ी जैसे पारंपरिक लिबास को बेहद मॉडर्न अंदाज में पहनती हैं लेकिन वो बिल्कुल भी खराब या ओवर नहीं लगता
एरिका फर्नांडिस जब भी अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर डालती हैं, तुरंत वायरल होने लगती हैं
एरिका फर्नांडिस का मेकअप,हेयर स्टाइल और साड़ी पहनने की अदा सबको लुभाता है
एरिका फर्नांडिस के इंस्टाग्राम पर इनके 3.4 (34 लाख) से भी अधिक फॉलोअर्स हैं
एरिका फर्नांडिस पने नए पॉपुलर टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के लिए शहीर शेख के साथ काम करने में व्यस्त हैं
एरिका फर्नांडिस अमेजिंग टीवी शो का हिस्सा रही है और अब तक, वह सबसे लोकप्रिय कसौटी जिन्दगी की का सीक्वल थी जिसमें पार्थ समथान और आमना शरीफ जैसे कलाकार भी लीड रोल में थे