Karwa Chauth 2021 during Pregnancy : प्रेगनेंसी में ऐसे रखें करवा चौथ का व्रत, बरतें ये सावधानियां

Prabhat khabar Digital

करवा चौथ व्रत का उद्देश्‍य यह बिलकुल नहीं है कि आप अपने गर्भस्‍थ शिशु और अपनी सेहत पर ध्‍यान न दें. यदि आप बहुत कमजोर हैं तो व्रत न रखें और डॉक्‍टर से परामर्श करने के बाद ही व्रत रखने का फैसला लें.

| instagram

जो महिलाएं प्रेगनेंसी में भी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखना चाहती हैं वो दिनभर में फूड और फ्लूइड यानि तरल पदार्थ लेती रहें. इस दिन आप नारियल पानी, फ्रूट जूस, दूध और ताजे फल की स्‍मूदी ले सकती हैं.

| instagram

प्रेगनेंट महिलाओं को व्रत करने से डिहाइड्रेशन की परेशानी हो सकती है. यानी शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि व्रत रखने पर भी तरल पदार्थों का सेवन करते रहें.

| instagram

प्रेगनेंसी में लंबे समय तक भूखे रहने की वजह से पेट फूलने, एसिडिटी और मतली महसूस हो सकता है. इसी कारण गर्भवती महिलाओं को थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाते रहने की सलाह दी जाती है

| instagram

इसी तरह से स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी व्रत करने की सलाह नहीं दी जाती. क्योंकि 6 महीने तक बच्चा पूरी तरह से मां के दूध पर निर्भर रहता है. दूध की पूर्ति के लिए थोड़े-थोड़े समय में कुछ न कुछ पौष्टिक चीजें खाने की जरूरत पड़ती है.

| instagram

बीच बीच में फल, फलों का रस, दूध और मेवे आदि लेती रहें. व्रत के दौरान खाली पेट बिल्कुल भी न रहें. अन्न की बजाय आप पूरे दिन फलाहार कर सकती हैं.

| instagram

| instagram