सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवाचौथ इस साल 24 अक्टूबर को है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. साथ ही शाम के समय सजती संवरती हैं, 16 श्रंगार करती हैं.
| internet
महिलाओं के लिए पहला करवा चौथ बेहद खास होता है. ऐसे में पति इस दिन को पत्नी के लिए हमेशा के लिए खास बना सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत खर्च भी नहीं करना होगा.
| internet
पत्नी आपके लिए व्रत करती है तो आपको भी इस दिन व्रत रखना चाहिए. इससे आप करवा चौथ जैसे कठिन व्रत को बेहद सरल बना सकते हैं और यादगार भी. इससे पति-पत्नी के रिश्तों में और भी सरलता आ जाएगी.
| internet
पहला करवा चौथ पत्नी के लिए सबसे चैलंजिंग हो सकता है. ऐसे में छुट्टी लेकर इस दिन को आसानी और फन के साथ स्पेंड करने का प्लान बनाए. पत्नी और अपनी फेवरिट मूवीज की लिस्ट बनाएं और देखें.
| internet
पत्नी को इस कठिन व्रत का अहसास न हो, इसके लिए गेम्स भी खेल सकते हैं.
| internet
शादियों में गहने-साड़ियां तो मिलती ही हैं. ऐसे में करवा चौथ को परंपरागत गिफ्ट देने के बदले कुछ यादगार गिफ्ट भेंट करें. कुछ ऐसा दें जो आपकी फिलिंग्स को प्रदर्शित करे
| internet
अगर पति अपनी पत्नी के लिए खुद की हाथों से खाना बनाएं तो ये भी एक सरप्राइज होगा. दिनभर व्रत रहने के बाद शाम को जब पत्नी को फेवरिट डिश मिलेगा, वो भी पति के हाथ का बनाया हुआ तो इससे रिश्तों में चार चांद लग जाएंगे.
| internet