Karwa Chauth 2021: प्रेगनेंट महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानें तिथि व शुभ समय

Prabhat khabar Digital

दशहरा पर्व बीतते ही महिलाएं करवा चौथ का इंतजार शुरू कर देती है. करवा चौथ इस साल 24 अक्टूबर 2021 को रखा जाएगा. इस साल करवा चौथ पर ऐसा शुभ संयोग बन रहा है जो व्रतियों की हर मनोकामना पूरी करेगा.

| सोशल मीडिया.

प्रेगनेंट महिलाएं सरगी के दौरान देर से पचने वाला भोजन बिल्कुल भी ग्रहण न करें. भोजन के बाद एक बड़ा गिलास दूध अवश्य लें.

Karwa Chauth 2020 | सोशल मीडिया.

प्रेगनेंट महिलाएं निर्जला जल का उपवास ना रखें. ऐसी महिलाएं नियमित जल ग्रहण करें. व्रत रखने से शरीर में कमजोरी आ जाती है, जोकि प्रेग्नेंसी में सही नहीं है.

| सोशल मीडिया.

बेहतर होगा कि आप शाम के समय कुछ खा लें. ऐसा करने से मां और बच्चेको भी ग्लूकोज व आवश्यक तत्वों की कमी नहीं होती. लंबे समय तक उपवास रखने से सिरदर्द, थकान, बेहोशी, चक्कर आना और एसिडिटी की समस्या हो सकती है

Karwa Chauth 2020 | सोशल मीडिया.

अगर इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो तो तुरंत अपनी डॉक्टर से बात करें. महिलाएं व्रत के दौरान सारा दिन बैठी न रहें. परिवार में खुशी का माहौल रखें और काम करने के बजाए आराम करें.

| सोशल मीडिया.

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 24 अक्टूबर की सुबह 3 बजकर 2 मिनट से शुरू चतुर्थी तिथि समाप्त: 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तकचन्द्रोदय: शाम 7 बजकर 51 मिनट पर होगा.

| सोशल मीडिया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

| सोशल मीडिया.