कार्तिक के हिंदू लूनी-सौर कैलेंडर महीने में पूर्णिमा के बाद चौथे दिन करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. और इस वर्ष ये शुभ दिन 24 अक्टूबर 2021, रविवार को पड़ रहा है.
| Prabhat Khabar Graphics
करवा चौथ के अनुष्ठानों के बारे में बात करते हुए, इस दिन के मुख्य तत्वों में से एक सरगी भोजन है. ये सास द्वारा अपनी बहू को सूर्योदय से पहले दिया जाने वाला भोजन है.
| Prabhat Khabar Graphics
अनार इस व्रत में दिन भर पानी पीने की मनाही होती है. इसलिए सरगी में इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे फूड न शामिल करें जिनसे प्यास बढ़ती है. उनकी जगह ऐसे फल शामिल करें, जो हाइड्रेट रखते हैं. अनार इनमें बेस्ट है.
| Prabhat Khabar Graphics
मठरी मैदा और नमक से बनी मठरी सुबह के समय के लिए एक बेहतरीन स्नैक है. मैदा में घी, नमक, बेकिंग पाउडर और गुनगुना पानी मिलाकर आटा गूंथ लीजिए. आटे की छोटी-छोटी लोइयां लीजिए, उन्हें बेल लीजिए. ये एक डीप फ्राइड स्वादिष्ट स्नैक है.
| Prabhat Khabar Graphics
सेवईं परंपरागत तौर पर दूध में डली सेंवई खाने का चलन है. पर कुछ लोगों को इसे खाने के बाद प्यास बहुत लगती है. इसलिए इसे सबसे पहले खाएं। ताकि आप बाद में वे सब चीजें खाएं जिनसे प्यास नहीं लगती.
| Prabhat Khabar Graphics
ड्राई फ्रूट्स सरगी में आप सुबह आप ड्राई फ्रूट्स खाएं, जिससे दिनभर आपको ताकत मिलेगी और भूख भी नहीं लगेगी. आप हल्का गरम दूध भी पी सकती हैं, इससे आपको दिन भर एनर्जी मिलेगी.
| Prabhat Khabar Graphics
व्रत खोलने के बाद क्या खाएं और क्या ना खाएं रात में जब आप व्रत खोल लें उसके बाद तुरंत बहुत सारा खाना ना खाएं. क्योंकि पूरा दिन आप भूखी रही होंगी तो एक दम खाना खाने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है.
| Prabhat Khabar Graphics