Chandu Champion के लिए कार्तिक आर्यन ने किया काफी स्ट्रगल, बोले- अब तक की सबसे कठिन फिल्मों में से एक
चंदू चैंपियन साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. फिल्म में कार्तिक के जबरदस्त लुक को देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है.
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने नेहा धूपिया के 'नो फिल्टर नेहा सीजन सिक्स' में शिरकत की.
जहां उन्होंने चंदू चैंपियन की मेकिंग को लेकर बात की और इसे अब तक की सबसे कठिन फिल्मों में से एक बताया.
एक्टर ने कहा, "चंदू चैंपियन मेरी अब तक की सबसे कठिन फिल्मों में से एक है, मुरलीकांत पेटकर जी की जर्नी किसी दूसरे मूवी से अलग है. जब मैंने पहली बार फिल्म सुनी, तो मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ."
कार्तिक ने कहा कि यह एक सच्ची कहानी थी. मैं फिल्म में कभी 17 साल, कभी 24 साल और तो कभी उससे बड़े उम्र का दिखूंगा.
इस मूवी के लिए मैंने अपने फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. जब जाकर परफेक्शन मिला.