25 सितंबर 2023 को करमा पूजा आयोजित की जाएगी. पूजा विशेष रूप से बिहार और झारखंड राज्यों में मनाई जाती है, जहां त्योहार भगवान करम के लिए पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ पूरे दिन चलता है.
Karma Puja Akhara 2023 | Prabhat Khabar Graphics
करमा पर्व के अवसर पर बहन अपने भाई की सुख समृद्धि के लिये एकादशी के दिन व्रत रखती है. इसके साथ ही अच्छी कृषि और प्रकृति से अच्छी फसल की कामने की जाती है.
Karma Puja Akhara 2023 | Prabhat Khabar Graphics
करमा पूजा के दिन बांस की बनी डाली को सजाकर घर के आंगन के बीच मे रखा जाता है.इसके साथ ही करम वृक्ष के पेड़ को भी घर के आँगन मे गाड़ा जाता है ओर उसके चारो तरफ घर की महिलाए बैठकर पूजा आराधना करती है ओर अपने भाई की सुख समृद्धि की कामना करती है.करमा पर्व मे रातभर जागरण का भी परम्परा है.
Karma Puja Akhara 2023 | Prabhat Khabar Graphics
रांची में करमटोली तालाब के पास मनाया जाने वाला करमा पूजा काफी विख्यात है, इस जगह पर अखरा को काफी सुंदर से सजाया गया है.
Karma Puja Akhara 2023 | Prabhat Khabar Graphics
हरमू रोड़ में सहजानंद चौक के पास स्थित मैदान में करमा पर्व मनाया जा रहा है. यहां पर भी अखरा काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. इसके लिए फूल पत्तियों का इस्तेमाल किया गया है.
Karma Puja Akhara 2023 | Prabhat Khabar Graphics
हरमू रोड़ स्थित संत फ्रांसिस स्कूल वाले रोड़ में भी करमा पूजा किया जा रहा है. यहां पर पत्तों की मदद से काफी खूबसूरत घड़े का प्रारूप बनाया गया है, जो चर्चा का विषय बना है.
Karma Puja Akhara 2023 | Prabhat Khabar Graphics
करमा पूजा के अवसर लाइटिंग भी की गई है, जिससे रांची की सड़क भी जगमगा रही है.
Karma Puja Akhara 2023 | Prabhat Khabar Graphics