बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक जिधर देखों उधर शादी का सीजन चल रहा है. बीते दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई. वहीं अंकिता लोखेंडे और विक्की जैन भी शादी कर रहे हैं. ऐसे में अगले साल करिश्मा तन्ना भी शादी करने के मूड में हैं.
Karishma Tanna Varun Bangera | Instagram
रिपोर्ट्स की माने तो करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग अगले साल 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही है. दोनों की शादी काफी ग्रैंड होने वाली है.
Karishma Tanna Varun Bangera wedding | Instagram
करिश्मा और वरुण की शादी की सभी रस्में 4 फरवरी से शुरू होंगी. जिसमें 4 फरवरी से मेहंदी और संगीत समारोह रहेगा. वहीं 5 को हल्दी और शादी होगी. दोनों मुबंई में ग्रैंड रिसेप्शन भी रखेंगे.
Karishma Tanna Varun Bangera wedding date | Instagram
हाल ही में करिश्मा और वरुण की लगाई की भी खबरें आईं थी. माना जा रहा था कि दोनों ने 12 नवंबर को सगाई की थी. उनकी सगाई में उनके करीबी शामिल हुए थे.
Karishma Tanna glamorous photo | Instagram
हालांकि एक्ट्रेस के तरफ से कोई जवाब नहीं आया. दोनों ने अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा है. करिश्मा तन्ना के बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा मुंबई के एक बिजनेसमैन है.
Karishma Tanna sizzling pic | Instagram
दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है. करिष्मा और वरुण डेढ़ साल पहले एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. जिसके बाद दोनों दोस्त बने और बाद में डेट करना शुरू कर दिया था.
Karishma Tanna in short dress | Instagram
करिश्मा ने कई टीवी शो में काम किया है. एक्ट्रेस क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बाल वीर, नागिन 3 जैसे सीरियल में काम कर चुकी है. उन्होंने बिग बॉस, नच बलिए, झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया था.
Karishma Tanna in yellow kurti | Instagram