Devoleena Bhattacharjee साथ निभाना साथिया की गोरी बहु यानी देवोलीना भट्टाचार्जी को इस शो के लिए अप्रोच किया गया था, पर किन्हीं कारणों से देवोलीना ने इस रोल को ना कह दिया.
Tina Philip ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ में मीरा के किरदार में नजर आने वाली टीना फिलीप ने भी मालिनी के रोल को ठुकरा दिया था क्योंकि वो इससे खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रही थीं.
Karishma Tanna बिग बॉस फेम करिश्मा तन्ना को भी मालिनी का रोल ऑफर किया गया था, पर करिश्मा टीवी में काम नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने शो को ना कह दिया
Rubina Dilaik शक्ति, छोटी बहु और बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलाइक ने भी शो में मालिनी का ऑफर ठुकराया था. अपने निजी कारणों से रूबीना ने ऑफर ठुकरा दिया था
Mayuri Deshmukh मालिनी चतुर्वेदी के रोल में मयूरी देशमुख इस तरह फिट बैठ गई हैं, ऐसा लगता है कि ये किरदार उन्हें ही सोच कर बनाया गया था
मयूरी देशमुख साल 2011 से पर्दे से पहले एक्टिंग से जुड़ी रहीं। इसके बाद साल 2014 में उन्होंने नाना पाटेकर की फिल्म Dr. Prakash Baba Amte – The Real Hero में उनके साथ डेब्यू किया
Sumbul Touqeer Khan इमली यानी सुंबुल तौकीर खान अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रही हैं. सुंबुल ने बताया किया कि आयुष्मान उनकी प्रेरणा हैं, जहां से अभिनेता ने शुरुआत की है, और अभी जहां पर वो पहुंचे है, वो सराहनीय है.