बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है. जिसे देखकर फैंस आहें भरते है.
Karishma Tanna Bangera | In
अब करिश्मा तन्ना ने अपनी लेटेस्ट तसवीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में वह काफी ग्लैमरस लग रही है. तसवीरों में अदाकारा अपना टैटू भी फ्लॉन्ट कर रही है.
Karishma Tanna Bangera | In
एक्ट्रेस ने तसवीरों में मल्टी कलर मैक्सी ड्रेस पहन रखी है. इस ड्रेस में गला काफी डीप है. खुले बाल और न्यूड मेकअप में करिश्मा हुस्न की बिजलियां गिरा रही है.
Karishma Tanna Bangera | In
करिश्मा तन्ना की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''वाह आप कितनी खूबसूरत लग रही हो''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''आपकी अदाओं के हम दीवाने है''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''आपको कोई हक नहीं बनता कि आप इतनी खूबसूरत दिखो''.
Karishma Tanna Bangera | In
बता दें कि, करिश्मा तन्ना आये दिन अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
Karishma Tanna Bangera | In
गौरतलब है कि करिश्मा तन्ना ने सुनील दर्शन की फिल्म दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर (2006) के साथ फिल्मों में डेब्यू था. उन्होंने नंदिनी थापर का किरदार निभाया था. 2013 में, उन्हें इंद्र कुमार की सफल कॉमेडी ग्रैंड मस्ती में देखा गया.
Karishma Tanna Bangera | In
जून 2018 में उन्होंने राजकुमार हिरानी की संजय दत्त की बायोपिक में संजू में भी अभिनय किया. उन्होंने अल्ट बालाजी की वेब सीरीज करले तू भी मोहब्बत में जोया हुसैन के साथ डिजिटल में इंट्री की थी.
Karishma Tanna Bangera | In