करिशमा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज से फैंस का दिल जीतती है.
karishma tanna | instagram
सूत्रों की माने तो ऐसी खबर है कि करिशमा तन्ना अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सगाई कर ली है.
karishma tanna | instagram
दोनों कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि दोनों की ओर से अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
karishma tanna | instagram
खबरों की मानें तो करिश्मा तन्ना की सगाई 12 नवंबर को हुई थी. इस दौरान केवल उनके परिवार वाले और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे.
karishma tanna | instagram
वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना एक कॉमेन फ्रेंड के जरिए मिले थे. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया.
karishma tanna | instagram
वहीं खबरे के सामने आने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड है. दोनों कपल की शादी है इंतजार कर रहे हैं.
karishma tanna | instagram
करिश्मा तन्ना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने लव स्कूल को होस्ट किया था. शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
karishma tanna | instagram