टीवी इंडस्ट्री की नागिन करिश्मा तन्ना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन को fiance वरुण बंगेरा संग सेलिब्रेट किया.
Karishma Tanna birthday photo | instagram
<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/karishma-tanna">करिश्मा तन्ना</a> ने बर्थडे सेलिब्रेशन की लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटोज में एक्ट्रेस केक काटते हुए नजर आ रही थी. इस दौरान करिश्मा एक से बढ़कर एक पोज दे रही है.
Karishma Tanna cake cutting photo | instagram
करिश्मा ने अपनी इस फोटोज में ब्लैक कलर का ड्रेस पहना है. जिसके साथ ही उन्होंने बाल खुले और नो मेकअप लुक रखा है. एक्ट्रेस फोटोज में कमाल की लग रही हैं.
Karishma Tanna photo | instagram
करिश्मा ने अपने मंगेतर वरुण के साथ चॉकलेट केक काटकर मिड नाइट अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. फोटो शेयर कर करिश्मा ने लिखा, "हैप्पीनेस थैंकू वी".
Karishma Tanna stylish photo | instagram
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण के पोस्ट को रिशेयर किया है. उन्होंने वरुण ने उनके साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह करिश्मा को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं इसके साथ लिखा, "हैप्पी बर्थडे लव"
Karishma Tanna hot photoshoot | instagram
उनके इस खास दिन पर उनके फैंस समेत सभी लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. करिश्मा ने लिखा, वाह ब्यूटीफुल..हैपी बर्थडे. एक दूसरे फैन ने लिखा, आप हर अदा में कमाल लगती हो.
Karishma Tanna bold photo | instagram
आपको बता दें कि करिश्मा तन्ना अगले साल जनवरी में मंगेतर वरुण बंगेरा संग शादी करने वाली है. उनकी सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.
Karishma Tanna latest photoshoot | instagram