इस तसवीर में तैमूर अली खान खुरपी के साथ खेत में काम करते नजर आ रहे हैं. वहीं पापा सैफ फावड़ा चलाते नजर आ रहे हैं.
taimur ali khan | instagram
पेड़ पर बैठकर पोज देते हुए तैमूर अली खान
इससे पहले भी तैमूर की कुछ तसवीरें सामने आई थीं जिसमें वो पापा सैफ के साथ खेतों में नजर आए थे.
तैमूर की ये तसवीर भी जमकर वायरल हुई थी जिसमें नन्हें तैमूर पानी में खेलते देख रहे हैं.
तैमूर कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं. उनकी ये तसवीर भी वाकई लाजवाब है.
पटौदी पैलेस में क्रिकेट खेलते तैमूर अली खान. यह तसवीर करीना ने शेयर की थी.
अपनी मां के साथ चाक चलाना सीखते हुए तैमूर...