Kareena Kapoor Khan ने ऐसे बनाया साइज-जीरो फिगर, जानें प्रेग्नेंसी फैट को कैसे दूर किया 'बर्थडे गर्ल' बेबो ने

Prabhat khabar Digital

बर्थडे गर्ल करीना ने इंडस्ट्री में जीरो फिगर का ट्रेंड शुरू किया, लेकिन करीना को भी फैट कम करने की जद्दोजहद से जूझना पड़ा है

| instagram

करीना ने हिम्मत नहीं हारी और जमकर मेहनत की. दो बार मां बनने के बाद भी करीना ने बढ़े हुए वजन पर तेजी से काबू पाया

| instagram

40 साल की उम्र में भी करीना अपनी फिटनेस को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. ऐसे में उनकी हर फैन अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए उनकी फिटनेस सीक्रेट जानने की कोशिश में हमेशा लगी रहती हैं.

| instagram

प्रेग्नेंसी में भी एक्टिव रहेंदो बच्चों की मां करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी फैट बहुत जल्दी कम कर लिया है. इसकी मुख्य वजह है प्रेग्नेंसी के वक्त ऑल टाइम एक्टिव रहना.

| instagram

करीना ने बताया कि वो हर सुबह अपना फेवरेट योगा पोस्चर सूर्य नमस्कार जरूर करती हैं.

| instagram

टशन मूवी के दौरान जीरो साइज फिगर पाने के लिए वो एक बार में 108 सूर्य नमस्कार करती थीं. हालांकि अब वो 50 सूर्य नमस्कार ही करती हैं.

| instagram

करीना कपूर ने अपना फिटनेस सीक्रेट्स बताते हुए कहा कि उन्हें वॉक करना बहुत पसंद है लेकिन योगा और फंक्शनल ट्रेनिंग अल्टीमेट फिटनेस मंत्र हैं. वर्कआउट सेशन में करीना सबसे ज्यादा प्लाटे करती हैं.

| instagram