Kareena Kapoor जैसी फिट बॉडी के लिए फॉलो करें ये टिप्स, प्रेग्नेंसी के बाद भी आसानी से किया वेट लॉस

Prabhat khabar Digital

41 वर्ष की हो चुकी करीना कपूर खान ना केवल खुद अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं बल्कि, अक्सर अपने फैंस के साथ फिटनेस और डायट से जुड़ी टिप्स भी शेयर करती हैं

| instagram

दो बच्चों की मां बनने के बाद भी करीना अपनी फिटनेस को लेकर किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करती.

| instagram

करीना कहती हैं कि वर्कआउट करते समय आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए जिन्हें पहनकर एक्सरसाइज करने में आपको खुशी महसूस हो

| instagram

करीना कपूर खान हमेशा से ही करीना हैल्दी खाने को तवज्जो देती आई हैं, उन्होंने हमेशा ही घर के खाने को पसंद किया है. उन्हें दाल खिचड़ी या दाल चावल काफी पसंद है. इसके अलावा करीना अपनी डाइट में ताजा फलों का जूस, मौसमी फल, हरी पत्तेदार सब्जी, नारियल पानी, नट्स और मखाना जरूर शामिल करती हैं.

| instagram

प्रेगनेंसी की 9 महीने करीना कपूर मीडिया के सामने आती रहीं, काम करती रहीं और प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव रहीं. करीना कहती हैं कि, प्रेगनेंसी के दौरान चलते-फिरते रहने और काम करना बहुत अच्छा है.

| instagram

साल 2006 में योग से जुड़ने वाली करीना कपूर खान आज भी योगासनों का अभ्यास कर रही हैं और इसे अपनी मेंटल और फिजिकल फिटनेस में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जानती हैं.

| instagram

'टशन' मूवी के दौरान करीना ने अपने साइज़ जीरो फिगर को पाने के लिए हर दिन 108 सूर्य नमस्कार किए थे. इसके अलावा अपनी फिटनेस के लिए करीना कपूर को वॉक, फंक्शनल ट्रेनिंग, पिलाटेस, केटल-बेल स्क्वॉट्स और बॉक्सिंग करना पसंद करती हैं.

| instagram