अपने बेटे यश को करण जौहर कर देंगे वसीयत से बेदखल, जानें ऐसा क्यों कहा फिल्ममेकर ने
करण जौहर अपने दोनों बच्चे रूही और यश के साथ अक्सर तसवीरें और रील वीडियो शेयर करते रहते हैं.
करण ने यश और रूही के साथ लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इसमें वो दोनों ने पूछते है ये मेरा बर्थडे मंथ है और उन्हें गिफ्ट में क्या मिल रहा.
इस पर रूही कहती है, आपको मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार. यश कहता है, आपको कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि आप ये डिजर्व नहीं करते.
देखें ये वीडियो
ये सुनकर करण कहते हैं, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ये कहने की. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ठीक है! मैं यश को विरासत से बेदखल कर रहा हूं! रूही को सब कुछ मिलेगा.
करण जौहर ने ये बातें मजाक में लिखा है और ये वीडियो काफी फनी है. इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, बेटियों बहुत प्यारी होती है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हाहा बहुत फनी वीडियो है.
बतौर डायरेक्टर करण की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.