Kapil Sharma इस पॉपुलर रियलिटी शो से हो गए थे रिजेक्ट

Prabhat khabar Digital

logo_app

कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लोगों की दिलों में जगह बनाने के लिए कपिल ने बहुत मेहनत की हैं. आज उनका कपिल शर्मा शो लोगों का फेवरेट शो है.

| INSTAGRAM

logo_app

‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चलैंज’ जीतने के बाद से कपिल के जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए और सबका उन्होंने डटकर सामना किया.

| INSTAGRAM

logo_app

लेकिन क्या आप जानते है कपिल शर्मा ने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन इसके लिए वो रिजेक्ट हो गए थे.

| INSTAGRAM

कपिल पहले ही राउंड में बाहर निकाल दिए गए थे और उन्हें जजेज के सामने गाने का भी चांस नहीं मिला था.

| INSTAGRAM

फ़र्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा ने बताया था कि उन्होंने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था. आगे उन्होंने कहा था कि, मैंने सोचा था कि मैं सीधे जजों के सामने गाना गाऊंगा, लेकिन वह मंच बहुत बाद में आता है. शुरुआत में आपको कुछ अनजान लोगों के सामने परफॉर्म करना पड़ता है.

| INSTAGRAM

बता दें कि कपिल मुंबई में सिंगर बनने के लिए आए थे लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था. आज कपिल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

| INSTAGRAM

कपिल ने गिन्नी से शादी की हैं और दोनों के दो प्यारे बच्चे भी हैं. कपिल अक्सर अपने बच्चों की फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते है.

| INSTAGRAM