Kapil Sharma Show के 'बच्चा यादव' की पत्नी खूबसूरती में सुमोना चक्रवर्ती को देती हैं टक्कर, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

'द कपिल शर्मा शो' में बच्चा यादव के रोल से कीकू शारदा काफी लोकप्रिय हैं. शो में उनकी पत्नी का रोल भारती सिंह निभाती है और उनकी साली का रोल सुमोना चक्रवर्ती प्ले करती हैं.

| INSTAGRAM

कीकू शारदा की रियल लाइफ पत्नी बेहद स्टाइलिश है और उन्होंने कई तसवीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

| INSTAGRAM

कीकू की पत्नी का नाम प्रियंका शारदा है और उनकी शादी 2003 में हुई थी. दोनों की अरेंज मैरिज हुई है.

| INSTAGRAM

कीकू की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती है. एक्टर प्रियंका को अपना लकी चार्म मानते है.

| INSTAGRAM

कीकू शारदा और प्रियंका के दो बेटे है और उनका नाम आर्यन और शौर्य है. एक्टर अपने बेटों के साथ तसवीरें शेयर करने से पीछे नहीं हटते.

| INSTAGRAM

ये तसवीर बेहद खूबसूरत है और इसमें कीकू शारदा अपने परिवार के साथ काफी खुश दिख रहे है.

| INSTAGRAM

कपिल शो में कीकू शारदा बच्चा यादव और अच्छा यादव दोनों का रोल करते हैं. दोनों में एक्टर अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करते रहते है.

| INSTAGRAM