'द कपिल शर्मा शो' में बच्चा यादव के रोल से कीकू शारदा काफी लोकप्रिय हैं. शो में उनकी पत्नी का रोल भारती सिंह निभाती है और उनकी साली का रोल सुमोना चक्रवर्ती प्ले करती हैं.
कीकू शारदा की रियल लाइफ पत्नी बेहद स्टाइलिश है और उन्होंने कई तसवीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
कीकू की पत्नी का नाम प्रियंका शारदा है और उनकी शादी 2003 में हुई थी. दोनों की अरेंज मैरिज हुई है.
कीकू की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती है. एक्टर प्रियंका को अपना लकी चार्म मानते है.
कीकू शारदा और प्रियंका के दो बेटे है और उनका नाम आर्यन और शौर्य है. एक्टर अपने बेटों के साथ तसवीरें शेयर करने से पीछे नहीं हटते.
ये तसवीर बेहद खूबसूरत है और इसमें कीकू शारदा अपने परिवार के साथ काफी खुश दिख रहे है.
कपिल शो में कीकू शारदा बच्चा यादव और अच्छा यादव दोनों का रोल करते हैं. दोनों में एक्टर अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करते रहते है.