सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा शो में भूरी के किरदार में दिखती हैं. भूरी के रोल से उन्हें दर्शक पहचानते है.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना अक्सर बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
Sumona Chakravarti | instagram
भूरी फेम सुमोना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने स्विमिंग पूल की एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें वो रेड बिकिनी पहने नजर आई थी.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना ने तसवीर शेयर कर लिखा था, 'अब आप कहेंगे कि मैंने स्विमसूट क्यों पहना हुआ है? मैंने खुद को ढका क्यों नहीं है? सुनो- हम क्या पहनते हैं क्या नहीं. हम क्या करते हैं क्या नहीं. हम ड्रिंक करें या स्मोक, चाहें पैंट पहनें, बिकनी पहनें या साड़ी.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना ने लिखा था, चाहे हम काम करें या न करें. हम बच्चे चाहते हैं या नहीं. हम शादी करना चाहते हैं या नहीं, इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है.अपने जीवन और अपने आसपास के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाइये. अपने रूढ़िवादी व्यवहार के साथ लोगों को जज करना बंद करें.'
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना बेहद ग्लैमरस हैं औऱ खूबसूरत भी. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई स्टाइलिश फोटोज मौजूद है. एक्ट्रेस की पूल फोटोज बहुत ज्यादा वायरल होते है.
Sumona Chakravarti | instagram
सुमोना कई शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उनकी पहचान भूरी से बनी. बता दें कि कपिल शर्मा के साथ सुमोना काफी लंबे समय से काम कर रही है.
Sumona Chakravarti | instagram