कपिल शर्मा को आज कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता हैं. उनका शो कपिल शर्मा शो लोगों के फेवरेट शोज में से एक है.
Kapil Sharma | INSTAGRAM
कपिल शर्मा आज एक पॉपुलर स्टार है और उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है.
Kapil Sharma | INSTAGRAM
कपिल के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार है, जिसकी कीमत करोड़ में है.
Kapil Sharma | INSTAGRAM
कपिल शर्मा के पास Range Rover Evoque है, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 55.28 से 95.53 लाख के बीच में है. इसके अलावा Mercedes Benz S-350 सीडीआई भी है जो 1.19 करोड़ रुपए की है.
Kapil Sharma | INSTAGRAM
कपिल के पास उनके पास Volvo XC90 और Royal Enfield Bullet 500 भी है. इसके अलावा वो एक वैनिटी वैन के मालिक है, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में 5.5 करोड़ बताई जाती है.
Kapil Sharma | INSTAGRAM
कपिल ने अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और आज उनके फैन छोटे बच्चे से लेकर बड़े उम्र के लोग भी है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है.
Kapil Sharma | INSTAGRAM
कपिल ने गिन्नी चतरथ से शादी की हैं और कपल के दो बच्चे भी हैं. कपिल अपनी मां के साथ भी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
Kapil Sharma | INSTAGRAM