कपिल शर्मा और गिन्नी एक दूसरे को कॉलेज के समय से ही जानते थे. गिन्नी से कुछ ही मुलाकातों के बाद कपिल ने उन्हें अपनी मां से मिलवा दिया था. हालांकि कपिल के अनुसार उन्होंने गिन्नी को एज ए स्टूडेंट अपनी मां से मिलया था.
kapil sharma and ginni chatrath | Instagram
कपिल शर्मा और गिन्नी के सोशल स्टेटस में डिफरेंस के कारण दोनों की लव स्टोरी और शादी में काफी अड़चनें आईं. लेकिन दोनों ने आखिरकार एक दूसरे को अपना लिया और बुरे वक्त में गिन्नी ने कपिल का पूरा साथ दिया. इसी बात ने दोनों के रिलेशन को मजबूती से बांधे रखा है.
kapil sharma and ginni chatrath | Instagram
लाफ्टर चैलेंज में जीतने के बाद कपिल शर्मा ने गिन्नी के घर शादी का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन गिन्नी के पिता ने सीधे मना कर दिया था. लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी और कोशिश करते रहे.
kapil sharma and ginni chatrath | Instagram
शादी के एक साल बाद ही कपिल शर्मा और गिन्नी की बेटी अनायरा हुई. कपिल और गिन्नी का परिवार फरवरी 2021 को पूरा हो गया जब इन दोनों के घर बेटे त्रिशान ने जन्म लिया.
kapil sharma and ginni chatrath | Instagram
कपिल ने कहा था कि कॉलेज के दिन में उन्हें एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी मुझे पसंद करती है, लेकिन मैंने मना कर दिया. एक दिन मैंने गिन्नी से सीधे पूछ लिया कि तुम मुझे पसंद तो नहीं करती हो ? और उसने मना कर दिया.
kapil sharma and ginni chatrath | Instagram
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी. कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी काफी सुर्खियों में रही थीं. शादी से पहले उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी.
kapil sharma and ginni chatrath | Instagram
गिन्नी और कपिल शर्मा की प्रेम कहानी कॉलेज के दिनों में ही शुरू हुई थी. अपने कॉलेज के दिनों में कपिल क्रिकेट खेला करते थे. कपिल शर्मा के अनुसार पहली बार वे साल 2005 में वे गिन्नी से मिले थे.
kapil sharma and ginni chatrath | Instagram
कपिल और गिन्नी की जोड़ी एक मिसाल की तरह है. इनकी शादी और जीवन में आई परेशानियां सीखती हैं कि यदि जीवन साथी का साथ हो तो जल्दी ही बुरे दिन खत्म हो जाते हैं और जिंदगी वापस फिर स चहकने लगती है.
kapil sharma and ginni chatrath | Instagram