कॉमेडियन कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान का आज पहला बर्थडे है. एक्टर ने अपने बेटे के जन्मदिन पर उसका पहला फोटोशूट करवाया है.
Kapil Sharma | instagram
कपिल शर्मा के बेटे इस बीच ड्रेस में काफी प्यारे लग रहे है. वो हंसते हुए काफी क्यूट लग रहे है. उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
Kapil Sharma | instagram
कपिल शर्मा ने फोटोज शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, टाइटल- पहला जन्मदिन, मुख्य अभिनेता :- त्रिशान, सपोर्टिंग कास्ट:- अनायरा, दादी, मम्मी, पापा.
Kapil Sharma | instagram
त्रिशान अपनी बहन अनायरा शर्मा के साथ मस्ती करते दिख रहे है. अनायरा बैठी दिख रही, जबकि वो खड़े है और फनी फेस बना रहे है.
Kapil Sharma | instagram
त्रिशान और अनायरा शर्मा अपनी दादी और कपिल शर्मा की मां के साथ दिख रहे है. तसवीरों पर फैंस कमेंट करके उसे खूब सारा आशीर्वाद दे रहे है.
Kapil Sharma | instagram
कपिल ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की थी और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम अनायरा है. अनायरा, त्रिशान से बड़ी है.
Kapil Sharma | instagram
इस फोटो में कपिल शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे है. तसवीर बहुत ही खूबसूरत है.
Kapil Sharma | instagram