मल्टिकुजिन रेस्टोरेंट गोंडोला का की मालकिन एक्ट्रेस पेरिजाद जोराबियान हैं. गोंडोला सबसे पुराने रेस्टोंरेंट में से एक है जो बांद्रा पश्चिम में स्थित है और 1975 में जोराबियन परिवार द्वारा स्थापित किया गया था.
कोयला रूफटॉप रेस्टोरेंट मुंबई शहर में काफी प्रसिद्ध है. इस जगह पर स्वादिष्ट मुगलई भोजन परोसा जाता है. ये रेस्टोरेंट कोलाबा में स्थित है. इसकी ओनरशिप अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति फरहान आज़मी के पास है.
कंगना रनौत अपने होमटाउन में रेस्टोरेंट खोलने वाली हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद फोटो शेयर करके दी थी
आशा भोसले जी रेस्टोंरेट का बिजनेस शुरू करने वाली भारत की पहली महिला थी. इनके होटलों का खाना खाने तो टूरिस्ट बाहर से आते है. आशास रेस्टोरेंट की एक पूरी चेन है. भारत के अलावा दूसरे देशों में उनके रेस्टोरेंट हैं. दुबई में खुला उनका रेस्तरां काफी पॉपुलर है.
बॉलीवुड ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज ने बांद्रा में अपना थाई रेस्तरां लॉन्च किया. पाली थली के अलावा, जैकलीन के पास पहले से ही कैमा सूत्र है जो कोलंबो में स्थित है
Rue Du Liban रेस्टोरेंट के मालिक जूही चावला के पति और व्यवसायी जय मेहता हैं. ये रेस्टोरेंट फोर्ट में स्थित है. यह रेस्तरां अद्भुत लेबनानी भोजन के लिए मशहूर है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्र मुंबई के बाद्रां में मौजूद बहुत ही क्लासी रॉयल्टी नाम का एक लग्जरी लाउंज की मालकिन है
सोना रेस्टोरेंट की मालकिन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं और ये न्यूयॉर्क शहर में स्थित है. एक्ट्रेस द्वारा खोले गए इस रेस्टोरेंट में मेनू में भारतीय भोजन भी हैं