Kangana Ranaut Birthday: कंगना ने यूं मनाया जन्मदिन, ज्वालामुखी और बगलामुखी मंदिर में टेका माथा
Kangana Ranaut Birthday: कंगना ने यूं मनाया जन्मदिन, ज्वालामुखी और बगलामुखी मंदिर में टेका माथा
कंगना रनौत ने आज अपना 37वां जन्मदिन मनाया.
कंगना रनौत ने आज अपना 37वां जन्मदिन मनाया.
कंगना ने अपने बर्थडे पर हिमाचल प्रदेश में बगलामुखी जी और शक्तिपीठ ज्वाला जी का दर्शन किया.
कंगना ने अपने बर्थडे पर हिमाचल प्रदेश में बगलामुखी जी और शक्तिपीठ ज्वाला जी का दर्शन किया.
कंगना ने मंदिर से कई फोटोज शेयर की है और एक लंबा सा कैप्शन में लिखा है.
कंगना ने मंदिर से कई फोटोज शेयर की है और एक लंबा सा कैप्शन में लिखा है.
कंगना लिखती है, इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पर मां शक्ति के दर्शन किए.
कंगना लिखती है, इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पर मां शक्ति के दर्शन किए.
एक्ट्रेस ने लिखा, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए.
एक्ट्रेस ने लिखा, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए.
उन्होंने लिखा, इस प्राचीन शक्तिपीठ में मां सती का स्वाधिष्ठान (जीभा) भाग गिरा था. यहां आदिकाल से ज्योति जल रही है.
उन्होंने लिखा, इस प्राचीन शक्तिपीठ में मां सती का स्वाधिष्ठान (जीभा) भाग गिरा था. यहां आदिकाल से ज्योति जल रही है.
क्वीन कंगना ने लिखा, आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की.
क्वीन कंगना ने लिखा, आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की.
Also Read- Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत के पिता क्यों रहे थे सालों तक उनसे नाराज
Also Read- Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत के पिता क्यों रहे थे सालों तक उनसे नाराज