Jharkhand/Lok Sabha Election 2024

May 11, 2024

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पलामू में ममता भुइयां के लिए किया प्रचार.

झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी ममता भुइयां के लिए जमकर किया प्रचार.

पलामू लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही राजद नेता ममता भुइयां के लिए पसीना बहा रहीं कल्पना सोरेन.

गढ़वा में कार्यक्रम के संबोधित करने के बाद डालटेनगंज में पलामू लोकसभा क्षेत्र से राजद (INDIA गठबंधन) प्रत्याशी ममता भुइयां के दूसरे चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुईं कल्पना सोरेन.

कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने वाली तानशाही ताकतों को राज्य से खदेड़ने का जनता ने मन बना लिया है.

कल्पना ने कहा कि हेमंत जी को जेल भेजने वालों को लगा कि षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल में बंद करके वे अपनी राजनीतिक रोटी सेक सकेंगे. लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जायेगा.

ममता भुइयां के लिए प्रचार करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत जी की आवाज बनकर मैं इन तानशाही ताकतों के षड्यंत्र को पूरा नहीं होने दूंगी.

कल्पना ने लोगों से अपील की कि वे 13 मई को लालेटन छाप पर बटन दबाकर ममता भुइयां को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं. I.N.D.I.A. गठबंधन को मजबूत करें.

कल्पना ने कहा कि भाजपा ने 20 वर्षों तक पलामू प्रमंडल को संसाधनों और मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा था. हेमंत जी ने पलामू प्रमंडल समेत झारखंड के लिए कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं को चलाया, तो डरकर तानशाही ताकतों ने उन्हें जेल में डाल दिया.

कल्पना सोरेन ने कहा कि संविधान बदलने की सोच रखने वाली तानशाही ताकतों को पलामू लोकसभा क्षेत्र की जनता वोट की चोट से जवाब देगी.