कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा उपचुनाव जीत गयीं हैं.
उन्होंने बीजेपी के दिलीप वर्मा को 26483 वोटों से हराया.
उन्होंने बीजेपी के दिलीप वर्मा को 26483 वोटों से हराया.
कल्पना सोरेन को 108975 वोट मिले हैं, जबकि दिलीप वर्मा को 82492 वोट मिले हैं.
गांडेय विधानसभा उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकी थीं. यह सीट हॉट सीटों में शुमार थी.
कल्पना सोरेन की इस जीत से जेएमएम में खुशी की लहर है.