काली मिर्च औषधीय गुणों से भरपूर होता है. ज्योतिष शास्त्र में भी काली मिर्च को जीवन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए भी असरदार माना गया है.
Kali Mirch Ke Totke | Prabhat khabar
ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च से जुड़े टोटकों के बारे में बताया गया है, जिसे बेहद असरदार और प्रभावी कहा जाता हैं. इन टोटके को अपनाकर आप परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
Kali Mirch Ke Totke | Prabhat khabar
आप 5 दाने काली मिर्च के ले लें और इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार वारकर चौराहे या खाली स्थान पर चार दाने को चारों दिशाओं में फेंक दें.
Kali Mirch Ke Totke | Prabhat khabar
बाकी बचे काली मिर्च को ऊपर की ओर उछाल कर फेंक दें. इसके बाद बिना पीछे मुड़े घर आ जाएं. ऐसा करने पर धन लाभ का योग बनेगा.
Kali Mirch Ke Totke | Prabhat khabar
शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हैं काले कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांधें और इसे किसी गरीब या रूरतमंद को दे दीजिए. शनि दोष से राहत मिलेगी.
Kali Mirch Ke Totke | Prabhat khabar
अगर किसी काम में बार-बार बाधा आ रही है तो घर से बाहर निकलते समय मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर इसके ऊपर पैर रखते हुए बाहर निकल जाइए. इस टोटके से आपका काम सफल होगा.
Kali Mirch Ke Totke | Prabhat khabar
नजर लगे हुए व्यक्ति के सिर से पैर तक काली मिर्च के 7 दानों को वारकर आग में देने से भी बुरी नजर के दोष का प्रभाव दूर हो जाता है.
Kali Mirch Ke Totke | Prabhat khabar