Entertainment
June 10, 202
4
काजोल की को-स्टार नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या, बंद कमरे में सड़ी-गली हालत मिली लाश
काजोल की को-स्टार नूर मालाबिका दास, 6 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाई गईं.
पुलिस ने उनकी मौत को आत्महत्या बताया है और इस मामले की जांच अभी भी जारी है.
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालाबिका के अपार्टमेंट से कुछ दुर्गंध आई. जिसके बाद पड़ोसियों ने शिकायत की.
ओशिवारा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद, नूर के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और उसका शव मिला.
वह अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई गईं. उनका अंतिम संस्कार 9 जून को किया गया.
पंचनामा के बाद पुलिस ने मालाबिका के परिवार से संपर्क किया, लेकिन अभी तक किसी ने शव पर दावा नहीं किया.
नूर मालाबिका दास असम से हैं और उन्होंने हिंदी में सिस्कियां, वॉकमैन उपाय और चरमसुख जैसी कई वेब सीरीज में काम किया है
Read Next
Also Read- अक्षरा सिंह की अदाओं पर मर-मिटे फैंस, बोले- कौन सी हजारों ख्वाहिशें...