Kajal Aggarwal ने शादी के बाद पहली बार मनाया हरियाली तीज,ग्रीन ड्रेस और हाथ में मेहंदी लगाए ऐसी दिखीं एक्ट्रेस

Prabhat khabar Digital

काजल अग्रवाल ने शादी के बाद अपने पहले हरियाली तीज की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

| instagram

तसवीरों में काजल अग्रवाल ने स्‍टाइलिश इयररिंग्‍स पहन रखी हैं और मांग टीका के लिए रेड रोज लगा रखा है

| instagram

इन फोटोज में काजल अग्रवाल की मां इस खास मौके के लिए उन्‍हें तैयार करती नजर आ रही हैं

| instagram

काजल भी कई रिश्‍तेदारों के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं

| instagram

काजल अग्रवाल ने पिछले वर्ष 30 अगस्त को उन्होंने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी कर ली थी. इस अवसर पर परिवार और खास मेहमान ही उपस्थित थे. इसके पीछे कोरोनावायरस से जुड़ा लॉकडाउन था.

| instagram

काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती हैं

| instagram

शादी के तुरंत बाद काजल अग्रवाल और गौतम किचलू नए घर में शिफ्ट हो गए थे और हनीमून के लिए मालदीव गए थे

| instagram