HBD Jwala Gutta: अजहरुद्दीन के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं ज्वाला गुट्टा, इस अभिनेता से की दूसरी शादी

Prabhat khabar Digital

HBD Jwala Gutta: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. सुबह से ही गुट्टा को सोशल मीडिया पर जन्म दिन कर बधाई दी जा रही है.

| instagram

7 सितंबर 1983 को वर्धा महाराष्ट्र में जन्मी गुट्टा अपने शानदार खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट गुट्टा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं हैं.

| instagram

लंबे समय से दोनों के बीच अफेयर की खबरें में मीडिया पर छायी रही. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने अफेयर की खबरों का खंडन किया. अजहरुद्दीन ने तो गुट्टा के साथ अफेयर को बकवास बताया था और कहा था कि ज्वाला गुट्टा उनकी केवल अच्छी मित्र हैं.

| instagram

बी डब्ल्यू एफ विश्व चैंपियनशिप 2011 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ज्वाला गुट्टा ने इसी साल 22 अप्रैल को एक बेहद निजी समारोह में अभिनेता विष्णु विशाल के साथ शादी कर लीं. गुट्टा और विष्णु की यह दूसरी शादी है. इससे पहले गुट्टा ने चेतन आनंद के साथ शादी की थी, लेकिन फिर 2011 में दोनों के बीच तलाक हो गयी.

| instagram

चेतन आनंद भी बैडमिंटन खिलाड़ी थे. खेल के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आये और फिर 17 जुलाई 2005 को शादी कर ली. हालांकि दोनों की शादी अधिक दिनों तक नहीं चली और 2011 दोनों का तलाक हो गया.

| instagram

गौरतलब है कि गुट्टा की मां चीनी थीं और उनके पिता भारतीय. मां येलन एक बैडमिंटन खिलाड़ी थीं और उन्होंने क्रांति गुट्टा के साथ लव मैरिज किया था. ज्वाला गुट्टा अपनी निजी जीवन क साथ-साथ खेलों में भी विवादों में रही हैं.

| instagram

ज्वाला गुट्टा का बैडमिंटन एसोसिएशन के साथ विवाद सुर्खियों में रहा था. ज्वाला और पोनप्पा ने आईबीएल पर आधार मूल्य घटाने का आरोप लगायीं थीं. बाद में एसोसिएशन ने ज्वाला पर बैन लगाने की सिफारिश भी कर दिया था.

| instagram

ज्वाला रिकॉर्ड 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता रहीं हैं. इसके साथ ही उन्हें भारत की सबसे बेहतरीन डबल्स खिलाड़ी माना जाता है. 2011 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

| instagram