इस वजह से बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में द्रौपदी नहीं बनी जूही चावला

Author: Divya Keshri

26/August/2024

बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल पहले जूही चावला को मिला था.

जूही ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने क्यों द्रौपदी का रोल नहीं निभाया था.

जूही ने बताया, बीआर चोपड़ा ने द्रौपदी के किरदार के लिए उनका स्क्रीन टेस्ट लिया और सेलेक्ट कर लिया.

एक्ट्रेस ने कहा, जब मैंने फिल्म कयामत से कयामत तक साइन की, उन्होंने कहा, मेरा शो मत करो.

बीआर चोपड़ा ने जूही से कहा, टीवी रहने दो, अगर तुम्हारी फिल्म बन रही है, तो वहां काम करो.

जूही ने बताया उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वो कंफ्यूज थी क्या करें.

द्रौपदी का रोल जूही के ना करने के बाद ये रोल रूपा गांगुली ने निभाया था.

जूही चावला आखिरी बार द रेलवे मेन में दिखी थी.

जूही 90s की टॉप हीरोइनों में से एक थी, जिन्होंने कई सफल फिल्में दी.