जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा का रविवार को प्रश्न पत्र लीक होने का मामला जामताड़ा, चतरा सहित अन्य स्थानों से सामने आ रहा है.
चतरा के बाद अब जामताड़ा के मिहिजाम में भी 11वीं जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर है. महिजाम के जेजेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी इसके विरोध में जमकर हंगामा किया है.
इस साल अब तक जेपीएससी के अलावा जेएसएससी, यूपी पुलिस और बिहार में शिक्षक नियुक्ति के भी पेपर लीक हो चुके हैं.
इससे पहले जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 28 जनवरी को राज्य के कुल 735 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा का पेपर वायरल होने के बाद इसे भी कैंसिल कर दिया गया था.
आपको बता दें बिहार में TRE 3 के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन जांच में पता चला कि पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया था.
17 और 18 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के बाद इसे भी रद्द कर दिया गया था.
आपको बता दें साल 2024 में अब तक कई परीक्षाओं के पेपर ईयर के अलावा लीक ईयर भी हो गया हैलीक हो चुके हैं, इस तरह से ये साल लीप