Shaurya Punj
अध्यापक – किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
छात्र – परीक्षा कक्ष
अध्यापक – बेहोश…
चंपक ने अपनी प्रेमिका से पूछा- डार्लिंग, मैं तुम्हारे पापा से हमारी शादी की बात किस समय करूं?
प्रेमिका- जब भी मेरे पिताजी नंगे पैर हो…।
ज़मीदार: मेरी इतनी ज़मीन है कि मैं अपनी कार पर निकलूं तो
शाम तक आधी ज़मीन पर पहुँचता हूँ।
पठान: हाथ मिलाओ,
हमारे पास भी पहले ऐसी ही ‘खटारा’ कार थी
लड़का–ये क्या बनाया है बेबी.
लड़की–चखना
लड़का–तो दारु कहां है.
लड़की–अबे बेवड़े चख कर बताने को बोल रही हूं.
कि कैसा बना है.
लड़की वाले – हमारी लड़की तो गाय है जी
लड़के के पिता – मतलब इतनी शरीफ है
लड़की वाले – नहीं, मतलब चरती रहती है दिनभर..
कभी गोलगप्पे, कभी चाट, कभी पिज्जा !!
जिन्दगी बर्बाद करने के यूँ तो कई तरीके हैं…
…लेकिन मुझे
WhatsApp थोड़ा ठीक लगा।
ट्रेन मे दो मुसाफिर..
पहला :- ये whatsapp इन्सान को बहुत आगे ले जायेगा…
दूसरा :- वो कैसे ?
.
पहला :- अब मुझे ही देख लीजीए, दो स्टेशन पहले उतरना था..
डेंटिस्ट- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
श्याम- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
डेंटिस्ट- बस 500 रुपये लगेंगे.
श्याम-50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा