यहां देखें आज के मजेदार जोक्स: यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स, खुलकर बांटे हंसी

Shaurya Punj

बड़ी बेवफा हो जाती है गालिब ये घड़ी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो 30 मिनट आगे बढ़ जाती है…

Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

सर्दियों में इंसान नहाने से पहले साइलेंट मोड में होता है,
नहाते वक्त लाउड मोट पर और…
नहाने के बाद वाईब्रेट मोड पर…

Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

बॉयफ्रेंड ने बार बार गर्लफ्रेंड को
चॉकलेट खिला प्यार इतना स्वीट किया।
कि वैलेंटाइन डे आते आते गर्लफ्रेंड को
शुगर ही ले उड़ा।।

Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

लड़की- मुझे गाना गाना बहुत पसंद है
लड़का- ओ मतलब आप सिंगर हो
लड़की- नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ
लड़का- ओ तो हमें बुलाओ कभी
आपका गाना लाइव सुनना है

Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

जज – तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी..?
पप्पू – उसने ही कहा था, जमानत करवानी है
तो पहले जेब गर्म करो। इसलिए मैने उसकी
जेब में जलती हुई तीली रख दी..!!

Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics

 संजू की भाभी काजू खा रही थी…
संजू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो…
भाभी ने एक काजू संजू  हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
संजू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है…

Jokes of the Day, यहां देखें आज के मजेदार जोक्स | Prabhat Khabar Graphics