Shaurya Punj
पत्नी- सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति- पगली ऑल आउट पी ले. छह सेकंड में काम शुरू.
गर्मी का कहर शुरू ।।
एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी।
एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?
औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है ….. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई ।
राहगीर अब कौमा मे है ।
गर्मी का कहर शुरू ।।
एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी।
एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?
औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है ….. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई ।
राहगीर अब कौमा मे है ।
राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस
टीवी पर फैशन शो देख रहे पति के सामने खड़ी होकर पत्नी बोली... पत्नी-अब भी तुम ये सब देखते हो ? पति-सासु मां की कसम, इन्हें मैं नफरत निगाहों से देख रहा हूं। पति की बात सुनकर पत्नी को समझ नहीं आया कि अब क्या करूं
पत्नी- यार तुम्हें कितनी बार समझाऊं झगड़े के बीच में मुझे सॉरी बोलके झगड़ा खतम मत किया करो.
पति- क्यों ?
पत्नी- क्योंकि मेरा तुम्हे लतियाने का सारा प्लान चौपट हो जाता है.
पत्नी- आज भी किसी मोहल्ले से निकलू तो सब लड़कों की नजर मेरे पर ही रहती है...
पति- इनकी परवाह न करो डार्लिंग, कबाड़ियों का मोहल्ला है.. सालों की नजर हमेशा कबाड़ पर ही रहती है...
पिता : बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है। आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।